शिवपुरी। भारतीय मजदूर संगठन देश का ऐसा संगठन है जो राष्ट्र की बात करता है। हम ऐसे संग़ठन से जुड़े है हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते है। तेरा वैभव अमर रहे हम चार दिन रहे न रहे इस सूत्र पर भारतीय मजदूर संगठन कार्य करता है । उक्त बात पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती ने भारतीय मजदूर संगठन की गोरखनाथ मन्दिर पर हुई आवश्यक बैठक में बतौर मुख्यातिथि कही। कार्यक्रम का अध्यक्षता आरएसएस के विभाग कार्यवाह राजेश भार्गव, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व दक्षिण पश्चिम रेलवे सलाहकार सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा, बीएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, राज्य कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, बीएमएस के विभाग प्रमुख रमेशचंद्र शिवहरे, अध्यक्ष केएस माथुर व जिलामंत्री प्रकाश चन्द्र गुप्ता मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन रामहेत शर्मा ने किया जबकि आभार व्यक्त केएस माथुर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । ततपश्चात राज्य कर्मचारी संघ के सचिव अजमेर सिंह यादव ने संघ का गीत प्रस्तुत किया। वही विभाग प्रमुख रमेश चंद शिवहरे ने बीएमएस की आगामी रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि धैर्यवर्धन शर्मा ने कहा कि मेरी नियुक्ति रेलवे जोन में होने से मेरा टारगेट शिवपुरी ही रहेगा मेरा प्रयास रहेगा कि दिल्ली के लिए प्रतिदिन गाड़ी चले। भोपाल मार्ग की समय सारिणी सुधरे। फार्मर ट्रैन शिवपुरी आए। कानपुर से कनेक्टिविटी सहित अन्य कार्य प्रमुख रहेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे कुलदीप सिंह गुर्जर ने कहा कि बीएमएस की टीम के साथ कार्य करके हम शिवपुरी को आदर्श बनाएगे। जबकि राजेश भार्गव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश की राष्ट्र की सोचता है। पहले भी कई संग़ठन आए जो स्वयं की सोचते थे। देश हित कार्य करना संघ की पहचान है यही कारण है कि यह संगठन विश्व में सबसे बड़ा संग़ठन है।
नए पदभार संभालने पर हुआ सम्मान
भारतीय मजदूर संघ की बैठक में रेलवे सलाहकार समिति में सदस्य बनाए जाने पर धैर्यवर्धन शर्मा, बीएमएस में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कुलदीप सिंह गुर्जर व राज्य कर्मचारी संघ में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर साधना गुप्ता को सम्मानित किया गया।
यह रहे उपस्थित
बीएमएस की बैठक में एमएस द्विवेदी, मुकेश आचार्य , भीम सिंह जादोन, मधु गोयल, योगेश मिश्रा, यशपाल जाट, केएन श्रीवास्तव, यूसुफ खा, एसआर अग्रवाल, नरहरि प्रसाद गर्ग, केशव सिंह राजपूत, दिवाकर चितले, जितेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र आर्य, प्रकाश चंद राठौर, अजमेर सिंह यादव, रमेश चंद्र शर्मा, रामस्वरूप महादुले, प्रेम कुमार, सतीश चंद श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव, बीएन श्रीवास्तव सहित कई अनुषांगिक संग़ठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपस्थित पदाधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें