- दो सरपंच आये थे ग्रामीणों के साथ एडीएम ने गरियाया
मुरैना। एक तरफ सीएम शिवराज सिंह गरीब, ग्रामीणों के लिये रात दिन एक किये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनके मातहत अधिकारी ज्ञापन लेने में भी गुस्सा हो रहे हैं। उन्हें ग्रामीणों ओर धौंस दिखाते देखा जा रहा है ऐसा ही नजारा आज मुरैना में देखने को मिला। जब कुछ ग्रामीण ग्राम की राशन दुकान से राशन न देने की शिकायत लेकर मुरैना एडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां एडीएम के तेवर देखने वाले थे। उन्होंने पूरी बात तक नहीं सुनी और ग्रामीणों के साथ मौजूद एक सरपंच को गरियाने लगे। उन्होंने छूटते ही कहा कि परमिशन लेकर आये हो यहाँ। नहीं न तो एक मिनिट में एफआईआर दर्ज करा दूंगा। इनके नाम नोट करो। सरपंच ने कहा ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा तो जनता के साथ आया हूँ। इस पर एडीएम ने कहा जनता, क्या होती है जनता। क्या तुम जनता की दम पर सरपंची करना चाहते हो। तब भी सरपंच ने धीरज रखकर कहा कि राशन नहीं मिल रहा। इसके बाद ग्रामीणों की तरफ एडीएम मुखातिब हुए। पूछा बीपीएल कार्ड है। राशन आता है। तब ग्रामीण बोला वह भी सरपंच है। कुलमिलाकर मुरैना एडीएम ने सरपंच को एफआईआर कराने की धमकी दे डाली है। मुरैना जिले के ग्राम कटोली के ग्रामीणों ने जब खाद्यान्न की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। तो उन्हें केस दर्ज कराने की धमकी मिली। मुरैना जिले के एडीएम द्वारा ग्रामीणों को धमकाने का यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बता दें कि ग्राम के ग्रामीणों को पिछले 4 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें