शिवपुरी। शहर के पोहरी बस स्टैंड क्षेत्र में 2 होटलों एवं 2 कबाड़ की दुकान पर काम कर रहे बाल श्रमिकों को प्रशासन द्वारा मुक्त कराया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस बाल संरक्षण, पुलिस एवं चाइल्ड लाइन टीम ने शहर के पोहरी बस स्टैंड क्षेत्र में बाल श्रमिकों की खोज के लिए अभियान चलाया,जिसमें 2 होटलों पर बाल श्रमिक मिले तथा कबाड़ खरीदने वाले कि दुकान पर दो बाल श्रमिक मिले सभी 4 बच्चों को टीम ने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। बाल कल्याण समिति ने सभी बच्चों को एक दिन के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई में रखने के निर्देश दिए। गुरुवार को सभी बच्चों के परिजनों को भविष्य में श्रम में न लगाने की हिदायत देकर बच्चों को सुपुर्द किया गया। वहीं नियोजकों को भी 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को नियोजित नहीं करने की हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र दांगी, विशेष किशोर पुलिस इकाई से आरक्षक राकेश परिहार एवं हर्ष झा,चाइल्ड लाइन से अरुण सेन तथा समीर खान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें