भोपाल। आज एक साल पुराने पत्र ने देर शाम खलबली मचा दी। कोरोना के फेर में बीते साल प्रदेश सरकार ने कोरोना नियंत्रण और उपार्जन के लिए संभागवार जिमेदारी तय कर दी थी।जिसमें सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निकटम चेहरे शामिल थे। इसमें चंबल ग्वालियर की कमान परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत को मिली थी। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को भोपाल उज्जैन, जबकि मंत्री तुलसी सिलावट को इंदौर, सागर और कमल पटेल को जबलपुर नर्मदा पुरम के वे अलावा रीवा शहडोल की जिमेदारी तय की थी। अवर सचिव केके सिंह के हवाले से जारी उक्त आदेश आज फिर वायरल कर दीया। इसके पहले एक वीडियो भी उत्सहित जनोंं ने बायरल कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें