शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर शिवपुरी की माधव शाखा का बार्षिक उत्सव सरस्वती शिशु मंदिर राघवेंद्र नगर शिवपुरी मे मनाया।गणवेशधारी स्वयं सेवकों द्वारा संघकी बर्ष भर की चलने बाली गतिविधियों का प्रदर्शन बार्षिक उत्सव के माध्यम से किया।प्रति दिन एक घंटे की लगने बाली शाखा में सूर्यनमस्कार, समता, आसन,सूक्ष्म और द्रूतगति व्यायाम,योग,और सामूहिक खेलों को खेलकर प्रदर्शन किया।
शारीरिक के अलावा गीत, सुभाषित, अम्रत बचन के साथ ,वौद्धिक रमेश गुप्ता प्रौढ़ प्रमुख ने दिया।
कार्यक्रम से पूर्व संघ के संस्थापक सर संघ चालक परम पूज्य डा.केशव बलिराम हेडगेवारजी ,परम पूज्य गुरूजी की तस्वीरों पर फूल माला तिलक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।गणवेशधारी स्वयं सेवकों में नगर सेवा प्रमुख मनोज सोनी, नगर कुटुंब प्रवोधन प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता, नगरप्रचार प्रमुख सुनील सेन, तहसील सेवा प्रमुख शिवचरणराठौर,खण्ड विस्तारक शिवम, सहसमरसता प्रमुख घंश्याम मिश्रा,हरीसिंह धाकड़, मुख्य शिक्षक भरत पुरी,शाखा कार्यवाहराजेश रघुवंशी शाखा मे संघ की प्रार्थना के साथ बार्षिक उत्सव सम्मपन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें