शिवपुरी। बड़े हनुमान मंदिर कत्था मिल के सामने आचार्य देवमुरारी बापू ने की पत्रकारों से चर्चा। श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मोरारी बापू ने मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के संबंध में विस्तार से चर्चा की आचार्य श्री देवमुरारी महाराज बापू जी के प्रथम आगमन पर स्वागत एवं पुष्पमाला अर्पण किया गया श्री आचार्य जी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ अब मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर भी बनेगा भव्य मंदिर और अवैध ईदगाह को हटाने के लिए शुरू किया आन्दोलन| श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री देवमुरारी बापू जी महाराज द्वारा बताया गया की इसके के लिए कानूनी लड़ाई की शुरुआत कर दी गई है| मथुरा जिलान्यायधीश के यहाँ याचिका दायर की जा चुकी है जिसकी सुनवाई २२ मार्च को होनी है। आचार्य श्री देवमुरारी बापू महाराज जी द्वारा इस अन्दोलन के लिए २३ प्रदेशो के महामण्डलेश्वर और जगत गुरुयों को अध्यक्ष नियुक्त किया जा चूका है इसके साथ गृहस्थ, किन्नर,मुस्लिम समाज भी इस न्यास से जुड़ रहा है उत्तरप्रदेश में अबतक 51 जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जा चुके है इसीक्रम में राजस्थान में 25 जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किये जा चुके है अब मध्यप्रदेश में प्रदेश कार्यकरणी के साथ मंडल एवं जिलाध्यक्षो की नियुक्त शुरुआत हो चुकी है जिलो के बाद ग्राम पंचायतो की भी नियुक्ति की जाएगी जिसकी शुरुआत अशोकनगर से आरम्भ हो चुकी है महंत श्री पुरुषोत्तम दास जी के दिशानिर्देश में विधानसभा में पद अधिकारियो एवं प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी, आचार्य श्री देवमुरारी महाराज जी द्वारा इस ट्रस्ट को अबतक 22 सामाजिक संगठन ने लिखित समर्थन दिया गया है इस ट्रस्ट में आपार जनसमहू जुड़ रहा है इस ट्रस्ट को विस्तार करने के लिए प्रदेशभर में जिला बाय जिला किया जायेगा एवं अन्य लोगो को भी जोड़ा जायेगा।
बैठक में उपस्थित लोग
महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज, श्री भागवत दास जी, महावीर दास जी, घनश्याम दास जी ,श्री प्रेममूर्ति पवन कृष्ण जी, पंडित हर किशोर जैमिनी, श्री कन्हैया लाल रावत, श्री नीरज रावत, श्री रवि रावत आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें