भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल ने बीजेपी नेता धेर्यवर्धन शर्मा के कल वाले बयान को लेकर अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है। पत्र जारी करते हुए जन संपर्क अनुभाग, प.म. रेल भोपाल ने कहा कि नियमानुसार क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति अथवा मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों को कार्यक्रम की सूचना देना पर्याप्त है। साथ ही धैर्यवर्धन शर्मा को क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य नामित करने की कार्यवाही अभी प्रक्रिया में है। इसके लिए कुछ जरूरी कागजात शर्मा से मांगे गए हैं, जिसे उन्होंने कल 8 मार्च 2021 को भेजा है। हमारे रिकॉर्ड में अभी शर्मा को क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी रेल प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद शिवपुरी स्टेशन के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेजकर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी गई और निमंत्रण भी दिया गया। इसलिए ना तो किसी नियम की अवहेलना हुई है और ना ही शिष्टाचार में कोई कमी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें