
गिरधारी द्वारा गिरवर पूजन: नंदनी भार्गव
खनियाधाना। ग्राम धर्मपुरा में श्री खेडापति सरकार पर चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह और रासलीला में आज पांचवें दिन भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन की पूजा की गई। कथा व्यास बाल योगी पं. वासुदेव नंदनी भार्गव ने गोवर्धन कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि इंद्र का भगवान ने दमन किया एवं गोवर्धन का पूजन करवाया जवकि दोनों इंद्रियों से संबंधित हैं, पर इंद्र को अहंकार हो गया और पतन का कारण बना किंतु गोवर्धन .गो नाम भी इंद्रियों का है और कूट यानि पर्वत अर्थात एकत्रित कर लिया, तो पूजनीय योग हो गया। सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजन मै प्रतिदिन यहां दूर दूर से भक्ति रस की गंगा मै भक्त जन डुवकि लगाने आ रहे है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें