#गौसेवा_ईश्वर_सेवा
#जय_बजरंग_गौसेवा_समिति
मुरैना। कल दोपहर गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को रामनगर से अमित सेंगर ने सूचना दी की इस बछड़े के पैर में खून निकल रहा है और चल नही पा रहा सूचना मिलते ही गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और देखा की उसके आगे के पैर से बहुत खून निकल रहा था घाव की सफाई कि तो उसमे कीड़े पड़ गए थे फिर उसका उपचार किया और सामने ही उपाध्याय के घर पर उसकी व्यवस्था करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें