Responsive Ad Slot

Latest

latest

जनता की समस्या को लेकर आने वाले को धमकाना कहां तक सही...?

बुधवार, 3 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मामला एडीएम शुक्ला द्वारा सरपंच को एफआईआर कराने की धमकी देने का
मुरैना। विगत दिवस न्यू कलेक्ट्रेट में एक अनोखा वाक्या हुआ। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिये उनके साथ आये सरपंच को एडीएम द्वारा एफआईआर कराने की धमकी दे डाली। यहां पर यह सवाल उठता है कि क्या एक आईएएस ऑफिसर को इस तरह की धमकी देना शोभा देता है और तो और जनता जिसके टैक्स की वजह से इन्हें व सभी सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है उस जनता को झिडककर कहना कि जनता क्या होती है इससे साफ तौर पर आम जन की मान सम्मान को हानी पहुंचती है। एक आईएएस ऑफिसर का इंटरव्यू के समय टेम्पर व आईक्यू लेवल चैक किया जाता है जिससे यह पता चलता है कि अगर किसी आईएएस ऑफिसर के सामने कोई बडी समस्या आ जाये या फिर उसके खिलाफ ही आम लोग आवाज उठायें तो वह धैर्य रखकर कैसे उस स्थिति को कंट्रोल करता है। वह तो भला ही ग्राम कट्टोली के ग्रामीणों व सरपंच का जो बेचारे सीधे साधे थे। अगर रेत माफिया जैसे लोग उक्त आवेदन देने आते तो वहां का नजारा कुछ अलग ही होता। बहरहाल जिस तरीके से एडीएम शुक्ला द्वारा ग्रामीणों के खाद्यान्न की समस्या को लेकर जो सरपंच आये थे उन्हें साथ धमकी भरे अंदाज में बात करना और नाम नोट करवाके एफआईआर कराने की बात कहना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं था।
उल्लेखनीय है कि मुरैना में न्यू कलेक्ट्रेट में एक वरिष्ठ अधिकारी एडीएम का बदसलूकीपूर्ण रवैया देखने को मिला। उन्होंने सीधे तौर पर खाद्यान्न की शिकायत करने ग्रामीणों के साथ एक सरपंच पर एफआईआर कराने की धमकी खुलेआम दे डाली बस उस सरपंच का कसूर इतना था कि उसने आवेदन देने के लिये स्वीकृति नहीं मानी थी जिस पर एडीएम उमेश शुक्ला बुरी तरह विफर गए और अपने शब्दों पर काबू ना पा सके। मामला कुछ इस प्रकार था कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ग्राम कट््टौली में सुसाईटी केन्द्र पर पिछले चार माह से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिला। सुसाइटी केन्द्र  चन्दन सिंह यादव जो कि सेकेण्ड्री के उसके हवाले से चलाया जा रहा है। सेल्समैन रघुवीर शर्मा द्वारा उक्त सुसाइटी पर खाद्यान्न ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। यदि ग्रामीण सुसाइटी सेल्समैन रघुवशी शर्मा से खाद्यान्न बांटने की कहते हैं तो वह ग्रामीणों को धमकाकर वहां से भगा देता है। इस पर ग्रामीण इकट््ठा होकर गांव के सरपंच के पास पहुंचे। सरपंच द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनको न्याय दिलाने के लिये कलेक्ट्रेट पर सोसाइटी के सेल्समैन की शिकायत करने एक आवेदन लेकर ग्रामीणों के साथ पहुंचे। जैसे ही वह कलेक्ट्रेट में पहुंचे तो वहां उपस्थित एडीएम उमेश शुक्ला भडक गए। उन्होंने छूटते ही कहा तुम्हारा नेता कौन है अभी नेतागिरी निकालता हूं। तभी सरपंच ने कहा कि साहव ग्रामीणों को मैं लाया हूं तो एडीएम ने अपने गार्ड से कहा नाम लिखो इनका अभी एफआईआर कराता हूं तुमने यहां आने की अनुमति ली थी क्या ...? इस पर सरपंच सकुचाया हुआ शांत हो गया और उसको शांत होता देख एडीएम शुक्ला के हौंसले और बुलंद हो गए और वह ऊंचे स्वर में बोले और कौन नेता बन रहा है सामने आए उनका नाम नोट करके एफआईआर करवाता हूं। इस पूरे मामले में शर्मनाक पहलू यह रहा कि भले ही सरपंच द्वारा आवेदन देने के लिये अनुमति नहीं ली थी पर क्या ग्रामीणों की समस्याओं को सामने रखना व उनकी मदद करना क्या गलत था..? एडीएम द्वारा जिस अंदाज में सरपंच को एफआईआर की धमकी दी वह कहां तक उचित थी..? यह गौर करने वाला पहलू है कि इतने सीनियर ऑफिसर को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। अगर एक वरिष्ठ अधिकारी अपने गुस्से पर ही काबू नहीं कर पाया तो अगर शहर में कोई बडी घटना हो जाए तो यह आम लोगों को किस तरह से कंट्रोल करेंगे। अगर आगे चलकर इनको जिले का प्रभार दिया भी जाता है तो फिर शहर का क्या हाल होगा यह तो एडीएम साहव की एफआईआर भरी धमकी से साफ तौर पर देखा जा सकता है।
पंचायत सेकेट्री और सेल्समैन डकार गए पीडीएस का राशन
ग्राम कट््टौली में राशन न मिलने को लेकर दिये एक आवेदन में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में पंचायत सेकेट्री चन्दन सिंह यादव व सेल्समैन रघुवीर शर्मा द्वारा पीडीएस का राशन चट कर लिया गया है। ग्रामीणों को राशन देना तो दूर उनको राशन की जगह गाली गलोंच फ्री में दे दी जाती हैं। अगर ग्रामीण खाद्यान्न के लिये इकट््ठा होकर जाते भी हैं तो उनका ना के बराबर राशन दे दिया जाता है। मजे की बात तो यह है कि उक्त सेल्समैन ऑनलाईन पर्ची पर नहीं बल्कि खुद के द्वारा बनाई गई पर्ची पर खाद्यान्न देता है और बांकी बचा हुआ राशन बाजार में बेचकर चैन की नींद सो जाता है। ग्रामीणों ने कथित तौर पर बताया कि उक्त सेल्समैन पहलू मोटरसाईकिल से आता था लेकिन अपनी अंधी कमाई के चलते आज उसको दो तीन बार चार पहिया वाहन से भी घूमते देखा गया है शायद पीडीएस के राशन को बेचकर उसके पास कमाई का अच्छा जरिया बन गया है। 
जिले भर में यही हालात
पीडीएस का कालाबाजारी काफी समय से चली आ रही है। शासन द्वारा भले ही कितने पुख्ता इंतजाम कर दिये जायें लेकिन कालाबाजारी करने वाले सभी इंतजामों का हल किसी न किसी तरह से ढूंढ ही लेते हैं। इसका ताजा तरीन मामला मुरैना जिले के ग्राम कट््टौली का सामने आया है जिसमें ऑनलाईन पर्ची खाद्यान के लिये स्वीकृत व मान्य होने के बावजूद भी हाथों से बनी पर्ची पर ही सेल्समैन राशन उपलब्ध कराता है वह भी शासन द्वारा निर्धारित किए गए मेन्य से भी कम। शासन द्वारा जो मेन्य खाद्यान वितरण के लिये सेट किया गया है उसको सेल्समैन नहीं मानते। यह हालात पूरे जिलेभर में है। अगर फर्जी खाद्यान्न वितरण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की भी जाती है तो उसको जिम्मेदार अधिकारी अनसुना कर देते हैं और मुख्यमंत्री की वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग व जनसुनवाई के मामलों में झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपनी वाहवाही लूटने से पीछे नहीं हटते। लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है।
एडीएम ने मुझे दी एफआईआर कराने की धमकी : लज्जाराम
कट््टौली ग्राम के सरपंच लज्जाराम ने बताया कि ग्रामीण काफी दिनों से खाद्यान्न वितरण की समस्या को लेकर मेरे पास आ रहे थे। इसी के चलते ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिये मैंने ग्रामीणों को इकट््ठा किया और कलेक्ट्रेट पर आवेदन देने के लिये गया जिसमें पंचायत सेकेट्री और सेल्समैन रघुवीर शर्मा की की शिकायत की गई थी। लेकिन आवेदन लेने आए एडीएम ने मुझे साफ तौर पर एफआईआर कराने की धमकी दे दी। एडीएम ने कहा कि तुम ज्यादा नेता मत बनो नहीं तो नाम नोट करके तुम्हारे खिलाफ   एफआईआर कर दूंगा। 
गाली गलोंच करता है सेल्समैन : मनोज प्रताप सिंह
ग्राम कट््टौली के ग्रामीण मनोज प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्यान्न वितरण को लेकर जब हम सेल्समैन के पास जाते हैं तो वह बुरी तरह से गाली गलोंच करने लगते हैं। हम ग्रामीणों को पिछले 4 माह से खाद्यान्न वितरण नहीं हुआ है। इसका मुख्य कारण यह है कि सेल्समैन और गांव के ही सेकेट्री मिलकर पूरे खाद्यान्न को बेच देते हैं और अगर ग्रामीण इकट््ठा होकर राशन वितरण करने के लिये दबाव बनाते हैं तो 1 से 2 किलो गेहूं चावल देकर हमें चलता कर देता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129