शिवपुरी। नगर के देहात थाना इलाके में एक युवक का दूसरे युवक ने इसलिये होंठ काट लिया कि उसने गुलाल लगवाने से इनकार कर दिया था। इनकार इसलिये किया था कि सुबह उसी युवक ने गुलाल लगा दिया था और दोपहर में जब फिर आमना सामना हुआ तो नशे में बताए जा रहे युवक ने गुलाल लगाने की पेशकश कर डाली। जब युवक ने कहा कि सुबह लगा तो चुके अब नहीं लगवाऊंगा तो झूम बराबर झूम शराबी युवक ने उसका होंठ काट लिया जो बिल्कुल अलग हो गया। अब सर्जरी करवानी पड़ेगी। दरअसल देहात थाना क्षेत्र में कल होली के दिन एक युवक, पड़ोस में रहने वाले युवक से गुलाल लगाने के चलते झगडे पर उतारू हो गया। उसके होंठ को अपने दाँतो से काटकर अलग कर दिया। खून की धारा बह निकली तब दर्द से कहराता युवक देहात थाने में शिकायत करने पहुँचा। घटना गनेशगली वार्ड क्रमांक 20 की है। यहां के निवासी सतीश रजक पुत्र राजू रजक जब अपने घर से दोपहर 3 बजे नहाकर बाहर निकला तो उसे नशे में धुत महेंद्र परिहार पुत्र गोविंद परिहार निवासी गणेशगली रास्ते मे मिल गया। जिसने रोककर गुलाल लगाने की बात कही जब सतीश ने गुलाल लगाने से मना किया और कहा कि सुबह तुमने गुलाल लगा तो लिया था लेकिन शराब के नशे में धुत महेंद्र गुलाल लगाने के लिए ज़िद करने लगा और पकड़कर जबरदस्ती उसको गुलाल लगाने लगा तभी सतीश ने बचकर निकलने का प्रयास किया तो नशे में धुत नशेड़ी महेंद्र ने गुस्से में आकर सतीश का होठ अपने दाँतो से काटकर अलग कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से महेंद्र से सतीश को छुड़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें