अधिकारियों ने बेहतर परीक्षण के गुर सिखाए
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देश में जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूह के गेहूं उपार्जन केन्द्रों के सर्वेयरों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभागार में बैंक के महा प्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के मुकुल त्रिपाठी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी जी. पी. लोधी, जिला विपणन अधिकारी हीरेंद्र रघुवंशी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। देर शाम तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर से आए सर्वेयरों को गेंहू , चना खरीदी के दौरान गेहूं व चने की गुणवत्ता के बेहतर परीक्षण के गुर सिखाते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों व अधिकारों की भी जानकारी दी गई ! इस दौरान सर्वेयरों ने भी प्रशिक्षण दाताओं से अपनी जिज्ञासाओं और शंका का विभिन्न प्रश्न के माध्यम से समाधान प्राप्त किया! जिला सहकारी बैंक ने प्रशिक्षण स्थल पर कार्यक्रम हेतु कोविड से सुरक्षा और प्रशिक्षण हेतु विशेष प्रबंध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें