कटनी। जीआरपी पर एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना संघमित्रा ट्रेन में 20 मार्च की है। युवती के अनुसार वह डी-1 कोच में बेंगलूर से कटनी के लिये सफर कर रही थी। इसी कोच में बिहार के कुछ युवक भी सफर कर रहे थे। जिन्होंने युवती को परेशान करना शुरू किया। आपत्तिजनक कमेंट किये। यहां तक कि सिगरेट का धुआं तक चेहरे पर छोड़ते रहे। युवती के अनुसार उसने 182 पर शिकायत की तो आरपीएफ जवान आये जो युवकों को समझाकर चलते बने। यहां से युवकों ने और परेशान करना शुरु कर दिया। तब युवती ने कटनी में परिजनो को जानकारी दे दी। जैसे ही ट्रेन कटनी आई परिजनों के साथ अन्य लोगों ने 21 मार्च की शाम उन युवकों की जमकर खबर ली। कपड़े उतारकर पीटा। इस घटना की शिकायत 24 को जीआरपी कटनी में की गई। डीएसपी लोकेश मार्को ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें