शिवपुरी। महिला दिवस के अवसर पर महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति ने मातृशक्ति का सम्मान किया। साथ ही पशु पंछी के लिए पानी की व्यवस्था करने का लिया निर्णय। अध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल ने बताया कि सभी पदाधिकारी एवं समिति के समस्त सदस्य मिलकर जगह-जगह पशु पंछी के लिए टंकियों और का मिट्टी के सकोरे का इंतजाम करेंगे। जिससे हमारे पशु पक्षियों को जगह-जगह पानी के लिए भटकना न पड़ेगा।महिला दिवस के अवसर पर अनेकों नारी शक्ति को प्रोत्साहन करने के कार्यक्रम किए गए। साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान भी किया। समिति का स्थापना दिवस दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी पारीक एवं श्रीमती नीरज एवं समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। अध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल सचिव श्रीमती उषा मंगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति अग्रवाल सहसचिव श्रीमती संगीता जैन श्रीमती सह सहयोगी अग्रवाल गौरी अग्रवाल प्रचार मंत्री श्रीमती दीपा बंसल मीडिया प्रभारी श्रीमती सुमन मित्तल। सभी ने मिलकर नारी के सम्मान के प्रश्न जश्न मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें