शिवपुरी। आने वाले गर्मी के दिनों में इस बार नगर के हर हिस्से में राहगीरों को वाटर कूलर का कोल्ड वाटर मिलेगा। निशुल्क जल वितरण की यह पहल मध्यांचल बैंक के अधिकारी एसकेएस चौहान की ओर से अब कारबां बन चुकी है। कई संस्थाओं ने उनके कदम से कदम मिलाते हुए वाटर कूलर स्थापित किये हैं। इसी क्रम में आज रविवार को केमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा अस्पताल चौराहा पर वाटर कूलर लगाया गया। जिसका शुभारंभ डॉ एएल शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विधिवत पूजा कर किया। इस अवसर पर डॉ सीपी गोयल, मोहन गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, संजय जैन, वीरेंद्र रावत, राजीव श्रीवास्तव, वीके शर्मा, राज कुमार रघुवंशी, पत्रकार रंजीत गुप्ता, राजेन्द्र पिपलौदा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें