- 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश मे कार्यरत कर्मचारियो की 17 सूत्रीय को लेकर शिवपुरी एसडीएम अरविंद बाजपेयी को प्रदेश उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, अध्यक्ष दिलीप शर्मा व सचिव अजमेर सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन सौपा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के नाम सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पंचायत, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों में अंशदायीं पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, शासकीय कर्मचारियो की रोकी गई वार्षिक वेतनवृद्धि प्रारंभ कर एरियर भुगतान किया जाए। केंद्र के समान महगाई भत्ता प्रदान किया जाए। समस्त विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति मे आवेदको की शीघ्र नियुक्ति दी जाए। विभागों में पद्दोन्नति प्रदान की जाए। पदोन्नति की प्रत्याशा मे पुलिस विभाग में प्रदान किये जा रहे पदनाम को सभी विभागों में भी लागू किया जाए। अध्यापक संवर्ग के रुके हुए क्रमोन्नत आदेश जारी किया जाए। विभिन्न विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय , चतुर्थ श्रेणी के पदों को नियमित किया जावे । 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतनवृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किया जावे। नेत्र चिकित्सा सहायक का पद नाम परिवर्तन कर ऑप्थेल्मीक ऑफिसर किया जाए । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ड्रैसर , महिला व, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एव अन्य की वेतन विसंगति दूर किया जाए सहित अन्य प्रमुख मांगे शामिल है। इस मोके पर मुकेश आचार्य, योगेश मिश्रा, वीरेंद्र अवस्थी, शोभना श्रीवास्तव, हरभजन कौर, मीना श्रीवास्तव, गिर्राज शर्मा, अर्चना शर्मा, ज्योति रानी जैन, रुकसाना खान, हरिशरण शर्मा, राजेन्द्र जैन, महेश तिवारी, श्याम स्वरूप शर्मा, महेश चंद दोहरे, पुन्न राम वर्मा, भजन सिंह, दया नंद, वीरेंद्र मांझी, नवल चंदोलिया, राजाबाबू आर्य, सुशील अग्रवाल, मोनू ओझा, हरपाल, मुरारी लाल कुशवाह, मोहनलाल आदिवासी, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें