प्रतिभागियों ने मानव सेवी कार्यों में की आनंद की अभिव्यक्ति
शिवपुरी। पदम् विभूषित गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग जबलपुर परिवार द्वारा आयोजित 4 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन रविवार को हुआ। इस वर्कशॉप के माध्यम से माइंड मैनेजमेंट, लाइफ स्किल, सुदर्शन क्रिया पीस ऑफ़ माइंड, कंसंट्रेशन, फोकस ट्रिक्स, कॉन्फिडेंस ट्रिक्स, पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, योग और मेडिटेशन के साथ फिजिकल एंड मेंटल फिटनेस स्किल्स सिखाये गए। समापन के अवसर पर प्रशिक्षक एवेम जिला मीडिया प्रभारी अम्बरीष खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने अलग अलग टीमों में विभाजीत होकर शिवपुरी के विभिन्न हिस्सों में मास्क वितरिण एवं लोगो को मास्क पहनने के लिये जागरुक किया। प्रतिभागियों को सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनाने और भीतर से प्रसन्न होकर शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ के लिए उन्हें प्रेरित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षक अम्बरीष खंडेलवाल ने वालंटियर्स राम लखेरा, सूर्या पाठक, अमन धाकड, अंकित खंडेलवाल, मनीषा जैन एवं अंशू खंडेलवाल की विशेष सेवा के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें