शिवपुरी। नगर की इंडकटेन्स कोचिंग से ऑनलाईन पढ़ाई कर जिले के तीन होनहारों ने कमाल कर दिया। जेईई मेंस के कल घोषित हुए परिणाम में इन तीन होनहारों ने फतह हासिल करते हुए देश भर में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया। यह उपलब्धि इंडकटेन्स कोचिंग के लिहाज से इसलिये महत्वपूर्ण है कि तीनों ही होनहारों ने कक्षा 12 की पढ़ाई जारी रखते हुए यह मंजिल पाई। खास बात यह भी है कि बीते साल से कोरोना लोक डॉउन के साथ जब इंडकटेन्स भी अन्य संस्थाओं की तरह बन्द हुई तो यहां के संचालक विवेक श्रीवास्तव ने हार नहीं मानी और ऑनलाईन पढ़ाई के लिये पूरा सेटअप तैयार करवाया। जिसके परिणाम कल घोषित जेईई मेंस के लिहाज से सुखद रहे क्योंकि तीन होनहार इंडकटेन्स कोचिंग से ही परचम फहराने में कामयाब रहे।
ये हैं पीयूष गुप्ता 99%
पहले क्रम पर 99% के साथ सफलता पाई पीयूष गुप्ता पुत्र श्री मुकेश गुप्ता निवासी सिधेस्वर कोलोनी शिवपुरी। पीयूष ने इससे पूर्व दी परीक्षा में 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। लगातार मेहनत, इंडकटेन्स के टीचर से मार्गदर्शन लेते हुए पीयूष ने मेंस में ऊँची छलांग लगाते हुए 99% अंक प्राप्त किये। पीयूष के अनुसार उसने पढ़ाई के दौरान मोबाइल का जरूरत अनुसार ही उपयोग किया। पीयूष ने बताया कि पुराने सिलेबस से तैयारी की वहीं जितना आता था उसे भी लगातार पढ़ना जारी रखा और मंजिल मिल गई। इंडकटेन्स पर भरोसे को लेकर पीयूष ने कहा कि उनका कजिन सारांश गुप्ता का जब इसी कोचिंग से आईटी में चयन हुआ तो उन्होंने भी कोचिंग जॉइन की। उसका एक भाई भी है।
-
ये हैं आयुष शर्मा 98.43 %
दूसरे क्रम पर इंडकटेन्स के 98.43 % के साथ आयुष शर्मा पुत्र श्री मृगेंद्र शर्मा निवासी कृष्णा नगर शिवपुरी रहे। इंडकटेन्स टीचर के मार्गदर्शन, उत्साह व्रद्धि, मैथ पर कड़े अभ्यास से आयुष को यह मंजिल मिली। उसने इंडकटेन्स के प्रतिवर्ष बेहतर रिजल्ट को देखते हुए यहां कक्षा 10 से अध्ययन शुरू किया था। उसकी एक बहिन भी है।
-
ये हैं हार्दिक नाहटा 97.84%
तीसरे क्रम पर 97.84% के साथ हार्दिक नाहटा पुत्र श्री अजय नाहटा निवासी सिद्ध बिहार कोलोनी रहे। होमवर्क, कोचिंग, 6 घण्टे पढ़ाई, हर दिन समय का पढ़ाई में उपयोग कर यह सफलता पाई।
-
एनआईटी में स्थान तय कर चुके यह होनहार अब आईटी और एडवांस की तैयारी में इंडकटेन्स के साथ जुट गए हैं। इन तीनो को इंडकटेन्स के संचालक विवेक श्रीवास्तव एवम काबिल शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें