शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिलेवासियों को होली के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी नागरिकों से इस वर्ष अपने घर में रहकर ही होली का त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने सभी महिलाओं से भी निवेदन किया कि परिजनों को घर से बाहर न जाने दें। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए इस बार घर पर रहकर ही होली का त्यौहार मनाए और अपनी होली अपने घर अभियान को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप है इसलिए अपने और अपने आसपास सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होली का पावन पर्व अपने घर पर ही मनाएं।
सभी नागरिक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें और सेनेटाइज करते रहें।
सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है इसलिए सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और कोरोना के विरुद्ध इस जंग में प्रशासन का सहयोग करें। 'कलेक्टर अक्षय' की इस अपील का व्यापक असर भी हुआ और नगर में लोगों ने सादगी से होली मनाई। इधर कलक्टर के बंगले पर होली कोरोना के चलते नहीं मनी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें