23 मार्च को गांधी सेवा आश्रम शिवपुरी में मनाया जाएगा शहीद दिवस
शिवपुरी। 23 मार्च 1931 को हिंदुस्तान के सपूत श्री भगत सिंह. श्री सुखदेव .श्री राजगुरु .को फांसी की सजा दी गई थी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार कार्यालय प्रभारी महामंत्री चंद्रकांत शर्मा एवं राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि जिस आजाद भारत में आज हम सुकून की सांस ले रहे हैं उसकी आजादी के लिए वह हंसते हुए और आजादी के गीत गाते हुए फांसी पर झूल गए थे ऐसे वीर शहीदों को याद करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा जी के सानिध्य में दोपहर 12 बजे से विचार गोष्टी. पुष्पांजलि .राष्ट्रगीत .फल वितरण. आदि कार्यक्रम किए जाएंगे शहर के गणमान्य नागरिकों से जिला कांग्रेश .शहर कांग्रेश .युवक. महिला .एनएसयूआई. सेवादल .पिछड़ा महिला. किसान .कांग्रेश के पदाधिकारियों एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं नागरिकों से शहीद दिवस के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम में भाग लेने की अपील जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें