ओसियाँ। महाविद्यालय में सोमवार को दिनेश कड़वासरा के नेतृत्व में हुई तालाबंदी
राजकीय पीजी महाविद्यालय ओसियाँ में एक साधारण छात्र के रूप में एबीवीपी के नगरमंत्री दिनेश कड़वासरा ने बीते 2018 में महाविद्यालय में प्रवेश लिया। बाद में महाविद्यालय के हालत को देखकर दिनेश ने महाविद्यालय में छात्रहित के लिए कही धरना व महाविद्यालय की तालाबंदी किया। लेकिन अन्य छात्रनेताओं से दिनेश कड़वासरा की अलग बात ये है की वे हमेशा छात्रहित में तब तक अपनी माँग पर अडिग रहते है जब तक उनकी माँग प्रशासन मान नहीं ले इस कारण छात्रों में बीच काफ़ी लोकप्रिय है व आगामी छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रबल दावेदार है। अपनी माँग की ज़िद के चलते कड़वासरा फ़रवरी 2020 में विधायक दिव्या मदेरना को लाइब्रेरी की माँग पूरी नहीं करने को लेकर काले झंडे दिखाकर विरोध किया जिस पर कड़वासरा की गिरफ़्तारी हुई हालाँकि छात्रों के दबाव के चलते कड़वासरा को दूसरे दिन सवेरे ही रिहा कर दिया गया।बाद में कड़वासरा ने कई बार आंदोलन किया जिसमें आंदोलन के सकारात्मक परिणाम आने तक आंदोलन चालू रखा कड़वासरा ने गतदिनों महाविद्यालय में तालाबंदी की जिसमें उपखंड अधिकारी द्वारा महाविद्यालय मे हस्तक्षेप कर सात सुत्रीय माँगो को माना गया जिसमें महाविद्यालय में गत चार वर्षों बंद लाइब्रेरी को सुचारु रूप से चालू किया गया वहीं महाविद्यालय में वाइफ़ाई की सुविधा चालू की गई इस सकारात्मक परिणाम के बाद छात्रों के बीच कड़वासरा का प्रभाव ओर प्रभावशाली हो गया। कड़वासरा एबीवीपी के नगरमंत्री नगरमंत्री है व एक ओर प्रभावशाली छात्रनेता के रूप में पहचान है कड़वासरा आगामी चुनाव में एबीवीपी क़े प्रबल दावेदार है।
(चित्र- साभार एफ़बी)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें