श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन एव कोरोना बारियर सम्मान समारोह मे गहोई वैश्य समाज चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे हुई सम्मनित
शिवपुरी। श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शिवपुरी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन एवं कोरोना बारियर सम्मान समारोह में आमंत्रित कर गहोई वैश्य समाज चौरासी क्षेत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे को मंच पर पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र ,मोमेंटो प्रदान कर समस्त गहोई समाज को गोरवान्वित, सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे द्वारा मंचासीन आमंत्रित अतिथियों में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस बिधायक बीरेंद्र रघुवंशी सहित मंचासीन अतिथियों पत्रकार बंधुओं को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान कर सम्मान किया।इस अवसर पर उनके साथ महिला मण्डल संरक्षक अनीता सेठ,सचिव तरूणा नीखरा, उपाध्यक्ष सुनीता कनकने संगठन मंत्री सुमन बरसैया शामिल रही।

कोरोना काल मे किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया बिबरन भी होना चाहिए
जवाब देंहटाएं