पहले वॉट्सएप पर दोस्ती फिर न्यूड लड़की के साथ स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कर रहे ब्लैकमेल
भोपाल। देश भर में ऑनलाइन ठगों के नए पैतरे से कई लोग परेशान हैं। दिल्ली में इसी तरह वाट्सअप पर दोस्ती करने के बाद चैट करने फिर किसी तरह जाल में उलझाकर आपको न्यूड कराने के साथ लड़की के भी न्यूड वीडियो कॉल की वाट्सअप रिकॉर्डिंग कर के सोसल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने की जानकारी कुछ दिन पहले हमने दी थी। जबकि MP के शिवपुरी जिले में भी नगर के 2 जबकि पिछोर से 1 मामला ठीक इस तरह का सामने आ चुका है। शिकायत एसपी राजेश सिंह चन्देल तक पहुंची हैं। अब नया मामला भोपाल का है यहां साइबर क्राइम भोपाल पर शिकायत हुई जिसकी जांच की जा रही है। शिकायत में हल्का सा एंगिल अलग है। यहां सीधे वाट्सअप पर कॉल अटेंड करना शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया। दरअसल
शिकायतकर्ता को वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की से बात कराकर स्क्रीन शॉट ले लिया गया। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि, कुछ दिन पहले एक वीडियो कॉल आया था। फोन रिसीव करते ही स्क्रीन पर लड़की बिना कपड़ों के नजर आई। बातें करते हुए उन्होंने कॉल का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसमें उसका लड़की के साथ का फोटो है। कॉल काटने के बाद वे लगातार कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे। वह स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। उन्होंने पहले कम रुपए मांगे थे, लेकिन अब ज्यादा रुपयों की डिमांड करने लगे। परेशान होकर उसने शिकायत की। पुलिस ने वीडियो कॉल के नंबर की जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात नंबर के वीडियाे कॉल पर बात न करें
पुलिस का कहना है कि अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। सायबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं। जिस नंबर से कॉल आता है, उसे अटेंड करने पर सामने न्यूड महिला होती है। कॉल रिसीव करते ही वह अपने मोबाइल फोन का स्क्रीन शॉट्स ले लेते हैं। इसमें कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर कैद हो जाती है। इसके बाद ब्लैकमेंलिंग का सिलसिला शुरू होता है। वह धमकाते हैं कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि अनजान वीडियोकॉल को अटैंड नहीं करना चाहिए। इसके अलावा कॉल रिसीव कर भी लें तो फ्रंट कैमरे पर अंगुली रखकर बात करें। इससे आपका वीडियो सामने वाले के पास नहीं जाएगा। इसके कारण वे स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएंगे और ब्लैकमेलिंग से बचा जा सकेगा।
इस तरह हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड
- ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए जालसाज लोगों को बातचीत में उलझाते हैं। किसी कम्पनी, बैंक, विभाग के अधिकारी बनकर बातों के जाल ने उलझा कर कार्ड नंबर और ओटीपी पता कर लेते हैं। फिर खाता साफ हो जाता है।
- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ताेहफा भेजने के नाम पर कस्टम आदि का डर दिखाकर फ़्रॉड।
- मोबाइल के टॉवर लगवाने के नाम पर ठगी का पुराना तरीका भी चलन में है।
किसी कंपनी के नाम पर लॉटरी निकलने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं।
- ऑनलाइन खरीदी पर सामान की जगह कागज के टुकड़े भेजना।
निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर धोखाधड़ी और ब्लकमेल का तरीका नया है।
समझ गए न ब्यूटीफुल यानि टंटे की जड़
आप सभी समझ ही गए होंगे कि यह तरीके ठगी के हैं। खासकर दोस्ती के नाम पर ब्लैकमेल खतरनाक है। इसलिये कोई ब्यूटीफुल अगर प्रस्ताव दे तो तौबा करिये तौबा यानि मन पर रखिये काबू।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें