खंडवा। बोमेटिंग के फेर में एक 11 साल की बच्ची ने बस से सर बाहर निकाला जो धड़ से अलग हो गया। कलेजा हिला देने वाली यह घटना हम सिर्फ आपको सचेत करने बयान कर रहे है कि सर बाहर निकालना कितना खतरनाक हो सकता है सो सावधान रहिये। आज यह घटना खंडवा के इक्छापुर मार्ग पर घटी। बच्ची को बोमेटिंग के लिये सर बस के बाहर निकालना पड़ा तभी सामने से ट्रक ने गर्दन अलग कर दी। इसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें