शिवपुरी। जब लोग सोते हैं तब देर रात ये युवा किसी असहाय गाय की मदद करता है। जब कोई खून की तलाश में परेशान होता है तो यह अपने दोस्तों के साथ ब्लड बैंक जा पहुंचता है और कभी जब ब्लड ग्रुप खुद का ही हो तो झट से जिला अस्पताल की डोनर टेबल पर लेट जाता है और रक्तदान कर आता है। इसकी सेवा का कोई सानी नहीं।इन्होंने एक अपना भास्कर ग्रुप भी बनाया हुआ है। सोशल साइड पर वह काफी लोकप्रिय है। ये हैं रवि राठौर जिसे इन दिनों समाज सेवा का जुनून सवार है। भगवान इसकी यह लत सदा कायम रखें। बीते रोज युवा समाजसेवी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें