मुरैना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार की सुबह आरटीओ वैरियर के पास चैकिंग के दौरान शराब से भरी एक शिफ्ट कार पकड़ ली। जिसमें 22 पेटी शराब जब्त की है साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिर.फ्तार किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे मुखविर के जरिये सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर शिफ्ट कार में शराब भरकर धौलपुर से भिण्ड ले जा रहे हैं। तभी पुलिस ने नाकेबंदी कर आरटी नाके के पास से कार को पकड़ लिया। कार में 22 पेटी शराब भरी थी। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपये बताई जा रही है। श्री यादव के अनुसार कार में सवार शराब तस्कर देवेन्द्र शर्मा व रंजीत राजावत को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से विस्तृत पूँछताछ की जा रही है। साथ ही दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण भी पंजीवद्ध कर लिया है। ज्ञात हो कि राजस्थान से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर कई बड़े शराब तस्कर मप्र में शराब की सप्लाई करते हैं। अधिकांश शराब धौलपुर से मुरैना जाने वाले रास्ते से होकर ले जाते हैं। पहले जहां शराब माल ढोने वाले वाहनों में भरकर तस्कर ले जाते थे लेकिन अब लग्जरी कारों से शराब की तस्करी की जा रही है। जिले में शराब के अवैध कारोबार के चलते पहले ही कुछ दिनों पहले ही बड़ा हादसा हुआ है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन तस्करों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें