शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन एवम जिला कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर आज 23 मार्च 2021 को बढ़ते हुए कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रातः 11 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी यूनिट अल्फा कंपनी तथा बी प्लाटून के कैडेट माधवचोक पहुंचे। पूरे प्रदेश के साथ नगर में भी सायरन बजाया गया। जो जहां है वहीं पर मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा हाथों को सैनिटाइजिंग करने की शपथ लेने के उद्देश्य के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी यूनिट अल्फा कंपनी तथा बी प्लाटून के कैडेटों ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर रोको टोको अभियान की शुरुआत की। माधव चौक पर कैडेटो ने बिना मास्क पहनकर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी तथा 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर एनसीसी कैडेट्स ने फिजिकल रोड तक एक रैली का भी आयोजन किया जिसके अंतर्गत वे वाहन चालक जो बिना मास्क निकल रहे थे उन्हें रोककर टोका तथा मास्क पहनने की हिदायत दी तथा कोरोनावायरस से बचने हेतु आवश्यक शासन के गाइडलाइन का पालन करने कहा गया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई के एनसीसी अधिकारियों के साथ-साथ सीनियर अफसर चंद्रमोहन, बलराम प्रजापति, प्रिंस सेन तथा लगभग आधा सैकड़ा एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें