Responsive Ad Slot

अलर्ट: 'मड़ीखेड़ा' का 'प्रेशर देखिये' 'सड़क' में हो गया 'जानलेवा गड्ढा'

मंगलवार, 30 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना से नगर में हो रही पानी की सप्लाई से लोगों को  इसलिए भी पानी नहीं मिल पा रहा कि कई जगह पर लाइन लीकेज है। समय रहते उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिन लोगों को मड़ीखेड़ा योजना पर भरोसा नहीं है वे इस फ़ोटो में यह देख सकते हैं कि मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना का प्रेशर किस कदर आता है कि सड़क में जानलेवा गड्ढा हो गया है। नगरपालिका के जो जिम्मेदार मड़ीखेड़ा योजना को देख रहे हैं उनकी लापरवाही का नमूना हम आपको लगातार बता रहे हैं। शहर के कई हिस्सों में लाइन लीकेज है लेकिन उसे नहीं सुधारा जा रहा। बीते रोज हमने शहर की  गांधीनगर कॉलोनी की पुलिया स्थित लीकेज के वीडियो सहित पानी लगातार बहने की जानकारी दी थी। आज उसी जगह पर लीकेज के चलते हुए गड्ढे को देखिए जिससे यह नतीजा सामने है कि मड़ीखेड़ा का प्रेशर बेहद तेज है। यदि उसका उपयोग लोगों को पेयजल सप्लाई करने में किया जाए तो शहर में जल संकट खत्म हो सकता है। सड़क के ठीक किनारे पर यह बड़ा गड्ढा अब दुर्घटना का सबब भी बन सकता है। नगर पालिका से आम जनता ने अनुरोध किया कि समय रहते इस लीकेज को बंद किया जाए और गढ्ढे को भरवाया जाए।


( Hide )
  1. सड़क कमजोर लाइन कमजोर सरकारें और ठेकेदार भ्रष्ट खबर ऐसी छपनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129