Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ब्रेकिंग: 'शिवपुरी के चोर ने गुना में निगल ली 'सोने की अंगूठी', देखिये पेट में अंगूठी का लाइव एक्सरे, पॉटी के साथ आई बाहर

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
गुना के राजरानी ज्वेलर्स से शिवपुरी के चोरों ने जेवरात किये चोरी
-अजय रावत ने गटक ली थी सोने की अंगूठी जबकि बाबू क्वार्टर के सोनू सेंगर से पायल बरामद
गुना। अजब गजब चोरी की वारदात का कोतवाली गुना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस को सोने की अगूंठी बरामद करने के लिये एक चोर के पेट का एक्सरे कराना पड़ा। फिर भोपाल ऑपरेशन के लिये भेजना पड़ा लेकिन रास्ते में शौच क्रिया में अंगूठी बाहर आ गई। जो अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने के लिए चोरी की थी। 
दरअसल ज्वेलर्स की दुकान से सोने की अंगूठी और पायल उड़ाने वाले शिवपुरी के दो चोरों में से एक ने पायल चोरी की जबकि दूसरे ने तो कमाल ही कर डाला जब सोने की अंगूठी ही चुराकर गटक ली थी नतीजे में एक्सरे की नोबत आ पड़ी। देखिये पेट में साफ नजर आ रही सोने की अंगूठी। 
उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल के अनुसार गुना कोतवाली पुलिस ने
हॉट रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये। एक आरोपी ने पेट में सोने की अंगूठी निगल ली थी जबकि दूसरे आरोपी से चांदी की पायल जप्त हुई।  गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के आदेशनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल तथा एसडीओपी बीपी तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ निरंतर गुना पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाट रोड स्थित राजरानी ज्वेलर्स की दुकान से 17 मार्च को दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोने की अंगूठी व चांदी की पायल चोरी कर ली थी जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 260/21 धारा 380 ,34 पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया चोरी के कुछ समय बाद ही एक आरोपी अजय रावत पुत्र खेल रावत उम्र 25 साल निवासी शिवपुरी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था जिससे चोरी गए सामान के बारे में कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी का सामान सोनू सेंगर उम्र 31 साल निवासी बाबू क्वार्टर रोड शिवपुरी के पास होना बताया घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा ने दूसरे आरोपी की धरपकड़ हेतु एक टीम उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में तत्काल रवाना की टीम ने दूसरे आरोपी सोनू सेंगर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो सोनू ने अपने हिस्से में चांदी की पायल आना बताया और सोने की अंगूठी को अजय रावत के पास होना बताया जब कोतवाली पुलिस ने अजय रावत से सख्ती से पूछताछ की तो अजय रावत ने सोने की अंगूठी को पेट में निगल जाना बताया आरोपी ने बताया कि वह उक्त अंगूठी अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने के लिए चोरी की थी। आरोपी अजय रावत का तत्काल एक्सरे करवाया गया तो आरोपी अजय रावत के पेट में धातु की वस्तु होना एक्स-रे में आया पेट से सोने की अंगूठी निकलवाने हेतु अजय को भोपाल रेफर किया गया दिनांक 19 मार्च को सुबह भोपाल ले जाते समय आरोपी अजय ने शौच जाने की इच्छा जाहिर की तो आरोपी अजय के मलद्वार से पेट में स्थित सोने की अंगूठी बाहर निकल आई जिसे विधि अनुसार जब्ती की कार्रवाई की जाएगी चोरी के मामले में दूसरे आरोपी सोनू सेंगर के कब्जे से चांदी की पायल जप्त कर ली गई है दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। संपूर्ण कार्रवाई में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बेस, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेम सुधा राणा, प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक रामनरेश, आरक्षक अमित कलावत, आरक्षक राजेश जाटव, आरक्षक प्रवेंद्र भदोरिया, आरक्षक भानु रघुवंशी, आरक्षक अनिल रघुवंशी, आरक्षक लखन किरार, सैनिक रोहित पवार आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129