शिवपुरी। नगर के नबाव साहब रोड निवासी लोनिवि के पूर्व ईई गजेंद्र सिंह किरार के सुपुत्र डॉक्टर नीरज भैया की 44 साल की उम्र में मौत हो गई। एक समय सामुदायिक केंद्र कोलारस में पदस्थ रहे डॉक्टर नीरज फिलहाल अशोकनगर में थे। जहाँ उनकी तबियत बिगड़ी। बाद में ह्रदयाघात से दम तोड़ दिया। इस खबर से किरार समाज सहित डॉक्टरो में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी अंतिम यात्रा नवाब साहब रोड स्थित चंद्रा कोलोनी घर से मंगलवार यानी आज 9 बजे मुक्तिधाम जाएगी।

भावपूर्ण श्रद्धांजली🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं