शिवपुरी। साल के बड़े त्यौहार में से एक होली पर फिर कोरोना का संकट आ खड़ा हुआ है। यही कारण है कि जिले भर में प्रशासन और पुलिस लोगों से होली कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ मनाने की अपील कर रहे हैं। आज जिले में कई जगह पुलिस ने शांति समिति की बैठक की। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में यह बैठक कीं। जिले के थाना करैरा, अमोला, बम्हारी, गोवर्धन परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी त्योहार होली पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होली शांतिपूर्वक मनाये जाने की समझाइश दी गई, एवं अपना घर अपनी होली स्लोगन का प्रचार प्रसार करने हेतु बताया गया, मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की समझाइश दी। चेताया कि जो कोई भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें