शिवपुरी। नगर स्थित कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम अरविंद वाजपेयी, एसडीओपी सुधीर कुशवाह, टीआई बादाम सिंह यादव, सीएमओ गोविंद भार्गव, एडवोकेट असरफ जाफरी, अजय जुनेजा, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, पत्रकार विपिन शुक्ला, लोकेंद्र सेंगर सहित एसआई कृपाल राठौर, आविद खान, ब्रजपाल तोमर आदि मौजूद रहे। एसडीओपी कुशवाह ने कहा कि होली अपने घरों पर ही मनाएं, पुराने जगहों पर ही होलिका दहन करें। वाहन पर तीन न घूमें, गोबर की लकड़ी लाकर होली जलाए। शराब का सेवन न करें। होली पर किसी को जबरिया रंग न लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें