करैरा। करैरा के नजदीक ग्राम चौका में 1 मार्च से श्री श्री 1008 श्री नव कुंडआत्मक शतचंडी यज्ञ विद्वानों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है यह यज्ञ ग्राम चौका के पास श्री मां जगदंबा शेरावाली मैया एवं हनुमानजी महाराज सिद्ध गुरु महाराज खाती बाबा झाड़ी वालों एवं खाती बाबा बांध वालों की असीम अनुकंपा से यह सफल आयोजन निरंतर जारी है, यज्ञ के आचार्य श्री बृजेश द्विवेदी शास्त्री जी हैं व प्रधान यजमान विद्या देवी-चंदन सिंह यादव हैं। नव कुंड आत्मक यज्ञ में आहुतियां विद्वानों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से यजमानों द्वारा संपन्न होती हैं एवं विभिन्न विद्वानों द्वारा ज्ञान उपदेशक प्रवचन कर्ताओं द्वारा किए जाते हैं प्रवचन कर्ताओं में श्री रमेश आनंद जी महाराज चित्रकूट धाम, श्री परशुराम गिरी महाराज श्री अयोध्या धाम, श्री धर्मेंद्र जी भरद्वाज श्री धाम वृंदावन, एवं श्री राघवेंद्र आचार्य जी महाराज अयोध्या धाम द्वारा प्रवचन क्षेत्र की जनता को लाभ दे रहे हैं रात्रि के समय भक्तजनों द्वारा अयोध्या धाम से पधारी रामलीला जिस के संचालक श्री रमेश चंद्र पुजारी जी महाराज हैं के द्वारा विभिन्न कलाकारों के माध्यम से संपन्न कराई जा रही है यज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं भक्तजन ग्राम चौका द्वारा किया जा रहा है मंच का संचालन शिव कुमार पाठक द्वारा सफल रूप से किया जा रहा है कल यज्ञ के आठवें दिन भोपाल से पधारे चेतन जी भार्गव जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं व जिन्हें सभी एक अच्छे समाज सेवक के रूप में जानते हैं चेतन भार्गव इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपना जीवन हिंदू समाज के लिए दे चुके हैं कल उन्होंने भी शाम के समय अपने उद्बोधन में कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को संस्कारी बनाएं वह धर्म से जुड़े रहें क्योंकि बच्चे ही वास्तविक पूंजी होते हैं ज्ञात हो कि इस यज्ञ में 1 मार्च से ही प्रतिदिन सायं के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रतिदिन बाहर से आने जाने वाले व ग्रामीण लोग प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। यज्ञ का हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी बुधवार 10 मार्च को संपन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें