शिवपुरी। साहित्य अकादमी संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा संचालित पाठक मंच केंद्र शिवपुरी द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर शहीद दिवस 23 मार्च को कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर साँय 6 बजे से किया जायेगा, जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू जी बाथम होंगे।
पाठक मंच शिवपुरी केंद्र संयोजक आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त तहसील पर पाठक मंच के द्वारा व्याख्यान माला के साथ जिला केंद्र शिवपुरी पर शहीद दिवस पर साँय 6 बजे कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है,जिसमे जिले भर के कवि कविता पाठ करेंगे,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू जी बाथम जिलाध्यक्ष भाजपा होंगे,जबकि वरिष्ठ साहित्यकार शिवपुरी जिले के भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में अरविंद सिंह तोमर अध्यक्ष मध्यप्रदेश पर्यटन संघ,विष्णु जी गोयल,विमल जैन मामा, ओमप्रकाश जैन ओमी,तरुण अग्रवाल,हरिओम नरवरिया काका,ब्रजेश तोमर वरिष्ठ पत्रकार,अशोक अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार रहेंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश पाराशर एस डी ओ जल संसाधन विभाग करेंगे।समस्त साहित्यकारों समाजसेवियों से उपस्थिति का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें