खनियांधाना। (खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट) नगर के हृदय स्थल महाराणा प्रताप चौराहे से लेकर गूडर रोड तक बनने वाले डामरीकृत डिवाइडर रोड निर्माण का काम ठेकेदार ने बंद कर दिया है तथा अपनी पूरी मशीनरी समेटकर दूसरी जगह काम शुरू कर दिया है जिसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के बीच में आने वाले बिजली कंपनी के पोल तथा डीपी हैं जो कि सड़क निर्माण में बाधा बन रही है तथा विद्युत विभाग द्वारा अभी तक इनको अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जा सका जिसके चलते सड़क निर्माण ठेकेदार कंपनी ने एक तरफ की सड़क डालकर बीच में ही सड़क का काम रोक दिया है। अधूरे सड़क निर्माण से एक तरफ जहां आवागमन में परेशानी हो रही है वहीं आए दिन गंभीर हादसों की आशंका बनी रहती है इसके बावजूद प्रशासन को यह परेशानियां नजर नहीं आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि शीघ्र ही विद्युत पोल को शिफ्ट कराया जाए ताकि नगर की सुंदर कम रोड का निर्माण पूरा हो सके।
जानकारी के मुताबिक करेरा से बामोर कला तक बन रही सड़क निर्माण के अंतर्गत खनियाधाना नगर सीमा में रेंज चौराहे से गूडर रोड तक नगर के बीचो बीच डिवाइडर रोड का निर्माण हो रहा है जिसमें करीब दो साल से काम शुरू होने के बावजूद अभी तक पूरा नहीं हो पाया है । सड़क ठेकेदार कंपनी ने एक तरफ की सड़क तो बना दी है लेकिन दूसरी साइड की सड़क में कई जगह बिजली के पोल तथा डीपी , बिजली लाइने आड़े आ रही है जिनको हटाया जाना है तभी सड़क का आगे का निर्माण हो सकेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने करीब 3 करोड़ रुपए में विद्युत पोल शिफ्टिंग का टेंडर भी जारी कर दिए थे लेकिन ठेकेदार ने अभी तक काम शुरू नहीं किया । एक तरफ की सड़क आधी अधूरी बनने से गिट्टी तथा मिट्टी सड़क पर पड़ी हुई है जिससे उड़ती धूल ने स्थानीय लोगों का रहना मुश्किल कर दिया है तथा आए दिन कई वाहन यहां पर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
इनका कहना है :-
" खनियाधाना में बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए हमने टेंडर जारी कर दिया था लेकिन उक्त ठेकेदार ने काम शुरू ही नहीं किया। अब हमने जाकर दोबारा टेंडर की प्रक्रिया की है तथा उम्मीद है कि इसी माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा जिससे सड़क बनने में कोई परेशानी नहीं होगी"
डी पी साहू
कार्यपालन यंत्री , इलेक्ट्रिसिटी डिवीजन पीडब्ल्यूडी , ग्वालियर
-
"हमारे बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आज तक बिजली पोल शिफ्ट नहीं हुए जिसके कारण काम नहीं कर पा रहे हैं तथा हमारी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है इसलिए मजबूरी में हमने सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया है तथा जैसे ही बिजली पोल शिफ्ट हो जाएंगे हम पुनः निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देंगे"
आर के जैन इंफ्रा , ठेकेदार

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें