भगवान करे जरूरत ही न पड़े, पड़े तो ले जाइए, फिर लौटा आइये
- शिवपुरी के लायंस व लायनेस क्लब सेंट्रल द्वारा लायंस मेडिकल
उपकरण बैंक का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी। जिसे मेडिकल उपकरण की जरूरत हो ले जाइए, उपयोग के बाद वापस दे जाइये। इस संदेश के साथ स्थानीय संस्कार स्कूल महावीर नगर में 'लायन अनिल सेठ व लायन आयुष्मान गुप्ता' की स्मृति में इस अनूठे उपकरण बैंक की शुरुआत जिले के लोकप्रिय कलेक्टर अक्षय सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के आतिथ्य में संपन्न हुई। इसमें क्लब ने जो उपयोगी मेडिकल उपकरण, किरण सेवा न्यास के सहयोग से खरीदे हैं, उनका सभी संस्थाओं को मुआयना कराया गया। सभी समाज सेवी संस्थाएं जैसे लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, रोटरी क्लब, रोटरी राइजर, भारत विकास परिषद, वात्सल्य समूह, रेड क्रॉस, मानवता, जेसीआई सुवर्णा, इनर व्हील आदि संस्थाओ के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल, लायनेस अध्यक्ष रेखा गौतम, लायनेस सचिव प्रियंका शर्मा लायनेस कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, आर सी लायन डॉ शैलेंद्र गुप्ता, जेड सी लायन पारस जैन, एरिया ऑफिसर लायनेस रुचि जैन, लायन रामशरण अग्रवाल, लायन ओपी गोयल, लायन आईपी गांधी, लायन अशोक रनगढ़, लायन राजीव भाटिया, लायन डॉक्टर भगवत बंसल, लायन घनश्याम सर्राफ, लायन अमित गुप्ता, लायन संजय गौतम लायन डॉक्टर डीके बंसल लायन डॉक्टर एस के पुराणिक, लायन जे के जैन लायन डॉ रत्नेश जैन लायन डॉक्टर जीडी अग्रवाल लायन प्रदीप जैन लायन सत्यपाल जैन लायन राजेंद्र अग्रवाल लायन एसएन उपाध्याय लायन विभा रघुवंशी लायन जितेन गुप्ता लायन कमल गर्ग लाइन विनायक सेठ लायन धर्मेंद्र जैन लायन मृणाल सुपेकर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें