एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
करैरा। एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर मोहित श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कैडिटो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को संविधान में बहुत से अधिकार दिए जिन्हें हम आप अक्सर चर्चा करते है, परन्तु प्रत्येक अधिकारों के पीछे एक कर्तब्य भी होता है। हम उस कर्तब्य को भी करे, जिससे दूसरो के अधिकारों का हनन नही होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एस बंसल ने बताया कि 13 मार्च से यह शिविर प्रारम्भ होकर आज समापन हुआ है। यह सात दिवसीय शिविर में छात्र छात्राओं को अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कराये गए। शिविर में स्वास्थ्य, स्वच्छता सामाजिकता, सहित कोविड 19 के सम्बंध में अनेक गतिविधियां करायी गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाल सिंह सूर्यवंशी, नगर के साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव, संजय पहारिया, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि युगल किशोर शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के बारे में बताया। कार्यक्रम के उपरांत छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित कर सहभोज का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें