बोले बच्चे, मामा का धमाका डॉट कॉम को सलाम, बचेगी पक्षियों की जान
- आप भी लगाइये, रखिये सकोरे हम बढाएंगे आपका मनोबल
शिवपुरी। गर्मी आ गई आते ही टॉप गियर में लू चलने लगी। हम कूलर, पंखे, एसी के सहारे बच सकते हैं लेकिन खुले आकाश में उड़ते पंछी सिर्फ दाने पानी से बच सकेंगे। यही कारण है कि हमने सकोरे लगाने की मुहिम शुरू की। इसका पहले ही दिन असर हुआ है। जब नगर के जानेमाने निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षाविद शिवा पाराशर के 2 बच्चे कुमारी शिविका पाराशर एवं चि. शिवांश पाराशर ने सकोरे लगाए। दोनों ने कहा कि ये मुहिम जोरदार है हम पक्षियों को हर दिन पानी भरकर तो रखेंगे ही साथ ही उन्हें दाना भी देंगे। तो देर मत कीजिये आज ही लगाइये सकोरे जगाइए जन मानस को।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें