शिवपुरी। जिनकी जुवा नहीं उनकी सुध लेने का जिम्मा कोई उठा ले तो क्या कहना। मामा का धमाका डॉट कॉम ने सकोरे लगाने का अनुरोध किया तो कुछ नए लोग मुहिम से जुड़े जबकि कुछ पहले से पक्षियों की भूख, प्यास बुझा रहे लोगों ने इस अभियान से प्रेरित होकर गति तेज कर दी जो लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इसी कड़ी में गरीब, असहाय लोगों और पेड़ पौधों को जीवन देने में जुटी नगर की मदद बैंक पक्षियों के लिए जहां खुद सकोरे लगाती है वहीं लोगो को जोड़ने का काम भी करती है। समिति के प्रमुख सेवादार ब्रजेश तोमर का कहना है कि कई बार हम इंसान भूल जाते हैं या फिर ठहर जाते हैं ऐसे में मामा का धमाका डॉट कॉम ने हम सभी को कर्तव्य की याद ताजा कर दी इसके लिये साधुवाद। इधर हमारी टीम भी ब्रजेश जी की आभारी है कि वे सकोरे के साथ दाने भी रख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें