शिवपुरी। ट्रपल एस यानि पूर्व एसडीओपी सुरेश सिकरवार गोलीकांड के आरोपी अनिल बघेल को कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बघेल को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। भूमि के विवाद को लेकर पुलिस लाईन में निवासरत सौरभ सिंह चौहान ने सिकरवार पर गोली चलाई थी। इस मामले में आरोपी सौरभ सिह चौहान, छुन्ना चौहान, अनिल बघेल सहित सौरभ के चाचा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। दो आरोपी पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिये था। उसके बाद आज आरोपी अनिल बघेल को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें की दोनों पड़ोसी हैं। एक समय परिवार के गहरे सम्बन्ध रहे। अनिल के पिता और भाई दिवंगत अशोक बघेल की बेहद निकटता रही। बाद में अनिल ओर सिकरवार विपरीत ध्रुव ही गए। अब दोनों में जमकर ठनी हुई है। नपा चुनाव से ठीक पहले अनिल का जेल जाना चुनाव परिणाम पर असर डाल सकता है। हालांकि हाल ही में पार्षद नीलम बघेल ने वार्ड में सीसी सड़क का निर्माण कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें