दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राज्यसभा सांसद श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाया है। सिंधिया दूसरे चरण में बंगाल में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा एवं रोड शो कर समर्थन जुटाएंगे। 30 नाम वाली जिस सूची में पीएम मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गजों के नाम शुमार हैं उनमें 24 वे क्रम पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जगह बनाई है। उन्हें स्टार प्रचारक की जबावदेही मिलना पार्टी में लगातार बढ़ते कद का संकेत माना जा रहा है। केडरवेस पार्टी में उन्हें जल्द ही मिली यह जिमेदारी बड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें