एसपी ने कम्युनिटी हॉल के पास पुलिस पंप का किया भूमिपूजन
शिवपुरी। जिले की पुलिस अब खुद के पंप से डीजल पेट्रोल भरकर अपराधियो को पकड़ा करेगी। आज खुद पुलिस विभाग ने अपना पंप लगाने एसपी राजेश चन्देल के हाथों पंप का भूमि पूजन कराया।
एसपी राजेश सिंह चंदेल के करकमलों व्दारा पुलिस वेलफेयर के लिये पुलिस कम्युनिटी हॉल के पास पेट्रोल पंप के लिये भूमि पूजन किया गया है। अब तक पुलिस के वाहनों को पेट्रोल डीजल डलवाने के लिये 18 बटालियन पर जाना पड़ता था जो की शहर से काफी दूर होने से समय बहुत लगता था। इसी समस्या को ध्यान में रखकर वाहनों की अनावश्यक दौड़ को कम करने के लिये पुलिस लाइन शिवपुरी के कम्युनिटी हॉल के पास पड़ी जमीन पर शिवपुरी पुलिस अपना पेट्रोल पंप लगाने जा रही है जिसमें पुलिस के वाहनों को तुरंत पेट्रोल डीजल मिल सकेगा।
अपन भी डलवा सकेंगे
पुलिस वाहनों के साथ साथ आमजन भी पेट्रोल प्राप्त कर सकेंगे। पेट्रोल पंप पर जो राशि लाभ के रुम में मिलेगी वह पुलिसकर्मियों के कल्याण पर खर्च की जावेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में एसपी चंदेल, एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत यादव, सूवेदार प्रियंका घोष एवं अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें