शिवपुरी। कैमरे के ख्यातिनाम जादूगर विक्रम सोलखिया किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी काबलियत और अथक मेहनत से ऊंचाई को छूने वाले विक्रम के लाल यानी उनके सुपुत्र पीयूष सोलखिया 20 का बेंगलुरू की नामी विप्रो कम्पनी में चयन हो गया है। जिले के नाम को और ऊंचाई तक ले जाने का काम इस युवा पीयूष ने किया। वे इंदौर की डीएवीपी यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। कम्प्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष में उन्हें तीन परीक्षा उतीर्ण करते ही विप्रो से न्योता आ गया। हैप्पी डेज स्कूल में सेवाएं दे रहे विक्रम, उनकी पत्नी प्रेमलता, बिटिया गरिमा जो इन्दौर के डीएवीपी कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। पीयूष के चयन पर प्रफुल्लित हुए बिना न रह सके। साथ ही नगर के अनेक गड़मान्य लोगों ने भी पीयूष, विक्रम सोलखिया को लख लख बधाइयां दी। मामा का धमाका डॉट कॉम की तरफ से भी पीयूष आपको बधाई।

Thank you so much everyone 😊.
जवाब देंहटाएंIt means a lot for me.