भूसा से धनिया बनाने वाली फैक्ट्री पकडने टीम पहुंची छत के रास्ते
बदरवास। नगर में आज पोस्ट ऑफिस के पास स्थित संदीप राठौर की राठौर ट्रेडर्स फेक्ट्री पर तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी सरिता सक्सेना द्वारा छापा मारा गया। शटर बाहर से बंद थी इसलियें टीम पड़ोसी की छत के रास्ते से अंदर पहुंची तो आँखे फटी रह गई। मौके पर प्रशासनिक अमले को भूसे को पीसकर धनिये में मिलाने मशीन के साथ करीब 10 कट्टे भूसा मिला। जब्त कर कार्रवाई की।
बर्फी, मावे का भी लिया सेम्पल
टीम ने चौरसिया मिस्ठान से मावे का सेम्पल लिया है। जबकि राधेश्याम मिस्ठान भंडार से मावा बर्फी का सेम्पल भरा गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें