कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
शिवपुरी। सैनिट्री व्यवसायी अजय सिंघल का 13 वर्षीय पुत्र नमन सिंघल कुछ देर पहले पोहरी रोड के बादल होटल पर सकुशल मिल गया। एसपी राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि पुलिस और परिजनों की सघन पड़ताल लगातार सीसीटीवी देखते हुए जब लोकेशन पोहरी रोड की मिली तब बादल होटल पर नमन मिल गया। जिसे होटल मालिक ने घबराया हुआ देखकर अपने पास कल सुबह 8 बजे बैठा लिया था। टीआई बादाम सिंह यादव और नमन के परिजन नमन को खोज रहे थे तब उसकी लोकेशन पोहरी चौराहे, सेंट चार्ल्स के बाद एक अन्य जगह दिखी तब तक होटल मालिक ने फोन कर बताया कि नमन सिंह निवास के पास बादल होटल पर मौजूद है। परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। इसके पहले नमन को
रात भर खोजा जाता रहा।
एसपी राजेश चन्देल को वकील राजेन्द्र गंगवाल के कैमरे में नमन दिखा। फिर छिब्बर स्कूल के पास खण्डेलवाल के कैमरे मे नजर आया। जिसके बाद तीसरे सीसीटीवी में अंकुर सहगल टेंट हाउस के बाद स्टार गोल्ड फिर पीएस के पास सीसीटीवी में दिखा था नमन। लगातार खोज के चलते पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिल गई। नमन के परिजनों ने पुलिस का भी आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें