देश के हर व्यक्ति तक सस्ती एवं उत्तम दवाईयां पहुचानां जनऔषधि केंद्रों का प्रमुख कार्य:- आर.आर धाकड प्रभारी प्राचार्य उत्कष्ट विधालय नं1
शिवपुरी। देशवासियों को महंगी दवाओं से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले तीसरे जनऔषधि दिवस 2०21 समारोहों की शुरुआत हो गयी है। सात मार्च तक चलने वाले इस समारोह के दौरान आज तीसरे दिन शासकीय उत्कृष्ट विधालय नं01 में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को जेनेरिक मेडिसिन के बारे में जागरुक करने के उददेश्य से शक्तिशाली महिला संगठन एवं प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र शिवपुरी की ईकाई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डा0 आर0आर0 धाकड़ ने अपने उदबोधन में कहा कि देश के हर व्यक्ति तक सस्ती एवं उत्तम मेडिसिन पहुचें इसके लिए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनऔषधि केन्द्र खुलवाए गए है जहा कि जेनेरिक मेडिसिन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और आज इस अवसर पर हमारे विधालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं विधालय की छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैडस उपलब्ध कराए जो कि एक सराहनीय पहल है इसके लिए विधालय परिवार शक्तिशाली महिला संगठन एंव प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शिवपुरी की शाखा का धन्यवाद ज्ञापित करते है । कार्यक्रम में शिवपुरी केन्द्र के फार्मासिस्ट चिरायु भुगरा ने जनऔषधि केन्द्रों पर बिक रही दवाओं पर कीमतों से जुड़े फायदों और गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गयी और शिक्षित भी किया गया। एक मार्च से सात मार्च तक देश भर में हो रहे जन औषधि दिवस सप्ताह समारोह में स्वास्थ्य जांच शिविर ,जन औषधि परिचचर्चा ,टीच देम यंग जन औषधि का साथ आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में आज स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे कि विधालय के छात्र एवं छात्राओ को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के बारे मंे जागरुक किया जिसको कि छात्राओं ने गंभीरता से सुना । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र सरकार द्वारा की गई एक विशेष पहल है जो किफायती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में जनता को व्यापक रूप से प्रभावित कर रही है। मै स्वयं भी इन जेरेरिक मेडिसिन का उपयोग करता हूं । इसके स्टोर जनता को धन की बचत जो करबा ही रहे है साथ ही यह योजना स्थायी और नियमित आय के साथ स्व.रोजगार का एक अच्छा स्रोत भी उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में विधालय परिवार की श्रीमती स्वाती बांझल द्वारा छात्राओं को सेनेटरी पैडस का प्रयोग अवश्य करें और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरुक रहे आज कल महिलाए चूंकि पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है तो उनको सेनेटरी पैडस का उपयोग अवश्य करना चाहिए एवं इसको सही तरीके से नष्ट करना चाहिए कहीं भी नही फैकना चाहिए। सुपोषण सखी नीलम प्रजापति ने छात्राओं को अनीमिया की कमी से बचने के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोली का हर सप्ताह सेवन एवं पोषण वाटिका लगाने के बारे में बताया । कार्यक्रम में विधालय परिवार के डा0 आर.आर.धाकड़, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम श्रीमती पुष्पा मिश्रा, श्रीमती स्वाती वांझल , श्रीमती नमिता जुनेजा, श्रीमती प्रतिभा राठौड़, राकेश कुलश्रेष्ठ , मुकेश मिश्रा, ताहिर अहमद खान एवं छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें