शिवपुरी। कोतवाली पुलिस को होली के दिन पत्थरों से कुचली हुई एक लाश फतेहपुर रोड पर मिली थी। मौके पर डायल 100 पहुंची थी। कोतवाली टीआई बादाम सिंह टीम के साथ मौके पर गए। पता लगा नरेंद्र रावत की लाश है। तब पड़ताल शुरू की। एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी सुधीर कुशवाह ने टीम सक्रिय कर जब हत्या स्थल पर सीसीटीवी तलाशे तो संदिग्ध नजर आए। जिसके बाद उन्हें राउंडअप किया तो बताया कि अवैध संबंधों के फेर में 4 ने मिलकर उसे शराब पिलाकर नरेंद्र की हत्या कर डाली और लाश नाली में पटक दी थी। एसपी ने टीम को बधाई दी। 24 घण्टे के अंदर टीआई बादाम सिंह की टीम को आरोपियों के रूप में रिटर्न गिफ्ट मिल गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें