भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर एवम मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सतत प्रयास से प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य शैक्षणिक अधिकारियों के लिये भारत सरकार एआईसीटी द्वारा अनुशंसित लंबे समय से अपेक्षित सातवां वेतनमान मंत्री परिषद द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है, जिससे लगभग 1600 शिक्षक लाभान्वित हो सकेंगे।
इसे लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि 'मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी की अभिनव पहल पर प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य शैक्षणिक अधिकारियों के लिए भारत सरकार एआईसीटी द्वारा अनुशंसित लंबे समय से "अपेक्षित सातवां वेतनमान" मंत्री परिषद द्वारा स्वीकृत । लगभग 1600 शिक्षक होंगे लाभान्वित। बीजेपी है तो विकास है। @यशोधराराजे सिंधिया'

Eshi Tarah guest fuclty bhi parament kiyay jayay
जवाब देंहटाएं