इंदौर। महानगर के वाट्सअप ग्रुप पर कुछ युवक युवतियों के फोटो वायरल हुये हैं। दावा किया जा रहा है कि ये एमवाय अस्पताल के शवगृह के हैं। जहां बीती रात कुछ युवक युवतियां मौजूद थे। फ़ोटो तब लिए गए जब एक शव को रखने परिजन वहां गए। जब उन्होंने आपत्तिजनक नजारा देखा तो युवकों को टोका लेकिन युवकों ने काम से काम रखने की बात कही और बोले शव रखो और जाओ। इसी दौरान लोगों ने फोटो कैमरे में कैद कर ली जो आज वायरल हुईं। बता दें कि एक शव 158 दिन तक यहां पड़ा रहा था जिसके बाद शवगृह को ठेके पर दे दिया गया है। एक निजी कम्पनी इसे संचालित कर रही है। आज के मामले की हकीकत पड़ताल के बाद सामने आएगी। अगर सच्ची घटना है तो धिक्कार है कि शवगृह में भी लोग अय्याशी करने से बाज नहीं आ रहे।पड़ोसियों के अनुसार यहां रोज रात को युवक युवती अंधेरे में आते जाते देखे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें