शिवपुरी। फिजिकल इलाके के पीपल वाले कुए के पास एक आरक्षक मोबाइल का टॉवर लगवा रहा है। पिलर तैयार भी हो चुके हैं। जिसे लेकर आसपास के लोग उफन रहे हैं। उनका कहना है की टॉवर कहीं अन्य जगह लगवाया जाए। रेडिएशन होगा। आंधी आई तो घरों पर गिर सकता है। नजुद्दीन, शमसुद्दीन, राजू, महेंद्र ओर पप्पू खटीक ने प्रशासन से कहा कि टॉवर कहीं और लगवाये। जब लोगों ने आरक्षक आंनद शेजवार ने कहा कि वर्दी की ताकत तुम लोग क्या जानो। यही लगेगा टॉवर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें